ताजासमाचार

जाट में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, विधायक सखलेचा ने किया वितरण, 105 छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित

जाट - आज़ाद खान August 3, 2025, 3:24 pm Technology

जाट (आज़ाद खान)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को सुगम शिक्षा हेतु सुलभ परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत नीमच जिले की जावद विधानसभा में जनशिक्षा केंद्र जाट के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 105 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई।

कार्यक्रम का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल जाट में किया गया, जिसमें विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान विधायक सखलेचा ने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी विधानसभा के विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अपने परिवार, समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। यही विद्यार्थी आगे चलकर देश को उन्नति की दिशा में ले जाएंगे।"

किसे मिलता है योजना का लाभ?

साल 2004-05 से संचालित निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के वे छात्र-छात्राएं जो कक्षा 6वीं या 9वीं में प्रवेश लेते हैं और जिनके गांव में माध्यमिक या हाईस्कूल शासकीय विद्यालय संचालित नहीं है, उन्हें यह साइकिल एक बार प्रदान की जाती है। यदि विद्यालय की दूरी 2 किमी या उससे अधिक है, तब भी पात्र छात्र-छात्राएं योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त कन्या छात्रावास की छात्राएँ भी पात्रता की स्थिति में साइकिल उपयोग कर सकती हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हायर सेकंडरी स्कूल जाट, ग्वालियर खुर्द, लुहारिया जाट, कुंतली, दौलतपुरा, आम्बा जाट, राणावतखेड़ा और बागपुरा स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए।

Related Post