ताजासमाचार

जिला युवा प्रेस क्लब का गठन, राकेश मालवीय बने अध्यक्ष, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मिला नया मंच

नीमच - July 22, 2025, 6:50 pm Technology

नीमच जिले में सक्रिय पत्रकारों ने मंगलवार, 22 जुलाई को आयोजित बैठक में "जिला युवा प्रेस क्लब" के गठन की घोषणा की। यह निर्णय फील्ड में कार्यरत पत्रकारों की समस्याओं को सुनियोजित रूप से उठाने और उनके अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से लिया गया।

अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों पर विचार किया गया, जिसके बाद गोटी सिस्टम के माध्यम से चयन प्रक्रिया अपनाई गई। परिणामस्वरूप राकेश मालवीय का चयन संगठन के पहले जिलाध्यक्ष के रूप में हुआ। उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई और शुभकामनाएं दीं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी का गठन आगामी बैठक में सर्वसम्मति से किया जाएगा।

गठन बैठक में वरिष्ठ पत्रकार हरीश अहीर, विजित राव महाडिक, महेश जैन, मनीष बागड़ी, प्रितेश सारड़ा, आकाश श्रीवास्तव, दिपेश जोशी, आनंद अहिरवार, बबलू किलोरिया, प्रथमसिंह डोडिया, शैतानसिंह कच्छावा, रामेश्वर नागदा, पवन शर्मागोपाल मेहरा, पंकज मेनारिया, मुकेश शर्मा, धीरज नायक, मोईन शेख, अफजल कुरैशी, प्रवीण गोस्वामी, राहुल मेघवाल सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि यह संगठन पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाएगा, उनकी समस्याओं का समाधान करेगा और सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी प्रभावी ढंग से निभाएगा। राकेश मालवीय को अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी पत्रकारों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा।

Related Post