ताजासमाचार

सिंगोली में दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान हेतु आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी July 19, 2025, 6:43 pm Technology

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। प्रदेशभर में शुरू होने जा रहे दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान के तहत सिंगोली सेक्टर की आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सीएचओ और सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंगोली डोम परिसर में आयोजित किया गया, जहां सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ. इतेश व्यास ने अभियान की कार्यप्रणाली, लक्ष्य और ज़मीनी क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. व्यास ने बताया कि यह अभियान 22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के बच्चों में गंभीर बीमारियों की पहचान, त्वरित उपचार और ज़रूरत होने पर रेफरल सुनिश्चित करना है। अभियान के अंतर्गत दस्त जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु सभी बच्चों को ORS घोल और जिंक टैबलेट वितरित की जाएंगी।

प्रशिक्षण में यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक आंगनवाड़ी और उप-स्वास्थ्य केंद्र में ORS व जिंक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, और इन्हें "हेल्थ कॉर्नर" के रूप में प्रदर्शित किया जाए। किसी भी बच्चे की तबीयत गंभीर पाए जाने पर उसे तुरंत सीएचसी सिंगोली रेफर किया जाए ताकि समय पर इलाज मिल सके।

यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. खद्योत (नीमच) और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मीणा (जावद) के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में डॉ. सलोनी शर्मा व्यास (महिला चिकित्सा अधिकारी), सेक्टर सुपरवाइजर शंभूलाल शर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर जानी मेघवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

फोकस बिंदु:

  • अभियान का उद्देश्य – 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से बचाना

  • ORS और जिंक की घर-घर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी

  • ज़रूरत पर तत्काल रेफरल की व्यवस्था

  • सामुदायिक सहभागिता और जनजागरूकता पर ज़ोर

Related Post