सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)।
मेवाड़ प्रांत की धार्मिक नगरी सिंगोली में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह रविवार को भव्यता एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन गुरु माँ आर्यिका श्री प्रशममति माताजी एवं उपशममति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में तथा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज एवं योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से आयोजित हुआ।
नगर में 37 वर्षों बाद आर्यिका संघ का चातुर्मास होने से समाजजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला। समाजसेवियों राजू ठग और निलेश साकुण्या ने बताया कि आयोजन में सिंगोली सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
नगर प्रवेश और शोभायात्रा
21 जुलाई सोमवार को दोपहर 12 बजे माताजी ससंघ का नगर में गाजे-बाजे और भव्य शोभायात्रा के साथ स्वागत किया गया। यात्रा के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण हुआ, जिसका सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी सुधीर कुमार, भावना, उत्कर्ष, जुही जैन बाजा परिवार (रानीपुर झांसी) को प्राप्त हुआ।
धार्मिक अनुष्ठान व पुण्य अवसर
कार्यक्रम की शुरुआत नेहा बगड़ा द्वारा मंगलाचरण से हुई। दीप प्रज्वलन एवं चित्र अनावरण का सौभाग्य चांदमल, पुष्पेंद्र, अखिलेश, धर्मेन्द्र जैन (बगड़ा परिवार) को मिला। प्रभुलाल, ज्ञानचंद, कैलाशचंद्र, चांदमल ठग (बोराव वाले) ने शास्त्र भेंट किए। सिंगोली युवावर्ग, विज्ञान जागृति महिला मंडल, पाठशाला के बच्चों एवं समाजजनों द्वारा आचार्यश्री को अर्घ अर्पित किया गया।
मंगल कलश स्थापना
प्रथम कलश का सौभाग्य: बगड़ा परिवार
सम्यक दर्शन कलश: धापूबाई, कैलाशचंद्र, सौरभ, कुशाल (बगड़ा परिवार) सम्यक ज्ञान कलश: अभय, अशोक, शुभम, अर्चित (ठोला परिवार)
मुख्य अतिथियों का सम्मान व संबोधन कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने विशेष रूप से भाग लिया और अपने उद्बोधन में धर्मसंस्कारों की महत्ता बताई। रावतभाटा क्षेत्र के एडिशनल एसपी भगत सिंह हिंगड़े एवं संजय जैन का तिलक-मालाओं से स्वागत किया गया। इसके पश्चात आर्यिका माताजी ससंघ के मंगल प्रवचन संपन्न हुए, जिसमें जीवन को संयमित, शुद्ध और सात्विक बनाने का संदेश दिया गया।
संगीतमय संचालन व भक्ति भाव का माहौल कार्यक्रम का मंच संचालन पं. शुभम (बड़ामलहरा) एवं अभिषेक ठोल (सिंगोली) द्वारा किया गया। भक्ति संगीत और भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस आयोजन में मेवाड़ प्रांत अध्यक्ष लाभचंद पटवारी, सुरेंद्र हरसोला, रमेश धानोत्या, लाभचंद सिलोरिया, संजय सांवला सहित दिल्ली, फिरोजाबाद, महरोनी, रुठियाई, आगरा, ललितपुर, रानीपुर, रावतभाटा, बिजोलिया, आरोन आदि स्थानों से श्रद्धालु उपस्थित रहे।