नीमच मैं लाल सांई के चल रहे लगातार कार्यक्रम के समापन के अवसर इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन व श्री झूलेलाल बेराणा समिति के तत्वाधान में आज भागेश्वर मंदिर से सिंधी समाज के सभी वरिष्ठोंजनो के साथ मिलकर भगवान झूलेलाल के भजन कीर्तनों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जो की सिंधी कॉलोनी से हेमू कॉलोनी चौराहे होते हुए शहीद हेमू कॉलोनी पर शहीद हेमू कॉलोनी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर हाथ में तिरंगे झंडे लेकर वह झूलेलाल जी का ध्वज लहराते हुए भारत माता की जय जय झूलेलाल के जय घोष के साथ एक दूसरे को बधाई दी गई साथ ही प्रभात फेरी के दौरान समाज की महिलाओं द्वारा सर पर कलश रखकर और हाथ में तिरंगा ल लेकर संस्कृति नाच गाने के साथ एक दूसरे को बधाई देते हुए बागेश्वर मंदिर झूलेलाल के भजन कीर्तन कर उनकी अरदास कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर इंटरनेशनल सिँधी समाज संगठन अध्य्क्ष दिव्या लालवनी, सचिव कोमल भाग्यवानी, लाजवंती अंदनी, पूनम रोहिड़ा, मीनू लालवनी, महक चावला, वर्षा लालवनी, मोनिका आहुजा , पायल लालवनी,पलक लालवनी, कंचन चावला , लता होतवानी, कशिश आंदनी, सेजल लालवनी , उषा पुरस्वनी , जिया रामचंदानी, अंजलि असवानी , भारती मंगवानी ज्योति रोहिड़ा, सिंधी समाज इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष अनिल चावला, सचिन दिलीप लालवानी, पुजय सिंधी समाज के अध्यक्ष मनोहर लाल जी अर्जुनानी, मोमू लालवानी, सतीश अंदानी, गिरीश अंदानी, समाजसेवी रूपचंद भाग्यवानी, भजन पुरोहित, महक चांवला, रमेश केवलानी, ईश्वर आहूजा, कंचन चांवला, काजल धामेचा, कशिश अंदानी, लाजवती अंदानी, जिया रामचंदानी, अंजलि असवानी, देवी होतवानी,नौतन दादवानी, परमानंद परवानी, गजेंद्र चावला,पुरुषोत्तम लखवानी आदि सहित सिंधी समाजके कई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित हुवे।