नीमच कृषि उपज मंडी में आज उस समय सनसनी फैल गई। जब मंडी व्यापारी के गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा था और टाइल्स लगाते समय मजदूर की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति मनोज पिता नरसिंह यादव उम्र 37 वर्ष निवासी यादव मंडी सादडी रोड बघाना है। जो मजदूरी का काम करता है आज भी मंडी व्यापारी राकेश भारद्वाज के गोदाम निर्माण के दौरान मजदूरी करने पहुंचा था इसी दौरान टाइल्स लगाते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाई टेंशन लाइन के नीचे कैसे मिली अनुमति
नीमच चंगेरा स्थित कृषि उपज मंडी में हादसे के समय गोदाम निर्माण का कार्य चल रहा था जिस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि हाई टेंशन लाइन के नीचे आखिर मंडी प्रशासन ने गोदाम निर्माण की अनुमति कैसे दे दी और अनुमति नहीं थी तो फिर व्यापारी द्वारा निर्माण कैसे किया जा रहा था और आखिर मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन है यह प्रशासन के लिए जांच का विषय हैं।