मकर संक्रांति पर्व वैसे तो परंपरागत रूप से गुल्ली डंडे और पतंग के लिए जाना जाता है। और परंपरा के अनुसार इस दिन लोग गुल्ली डंडे खेलते और पतंग उडाते हैं। लेकिन इस परंपरा की आड़ में अब नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र के क्रमांक 2 ग्राउंड में सिक्के उछालकर पैसों का दावा खुलेआम चल रहा है। जो जिम्मेदारो पर भी सवाल खड़े कर रहा।
दरअसल मकर संक्रांति पर्व पर नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र के क्रमांक 2 ग्राउंड मैदान परिसर में सुबह से ही युवाओं की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई है। वही अलग-अलग टोली बनाकर युवा कहीं गुल्ली डंडे खेल रहे हैं तो अधिकतर सिक्के उछाल कर पैसों के दाव खेलते हुए नजर आए। इन तस्वीरों को मीडिया ने अपने कमरे में भी कैद किया। आखिर परंपरा की आड़ में अवैध रूप से जुआ खेल फल फूल रहा है और कई लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं।
परंपरा की आड़ में जो यह अवैध जुआ पनपता हुआ दिखाई दे रहा है। कहीं ना कहीं इससे शाम तक कई घर ऐसे हैं जिनके चूल्हे जलने से वंचित रह जाते हैं। वहीं अपनी कमाई इन दाव पर लगाकर युवा हार कर घर जाते हैं। खैर देखना यही कि प्रशासन त्योहार और परंपरा की आड़ में पनप रहे इस अवैध जुआ के खिलाफ क्या एक्शन लेगा या फिर ऐसे ही दिनभर हजारों का हार जीत का दाव चलता रहेगा।