ताजासमाचार

गांजे की अवैध खेती, नीमच सिटी पुलिस ने दी खेत में दबिश, एक आरोपी गिरफतार, पढिए पूरी खबर

Neemuch - November 18, 2024, 9:11 pm Technology

नीमच जिले में एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नीमच सिटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव जावी में दबिश देते हुए अवैध रूप से गांजे की खेती करते एक आरोपी को गांजे के पौधों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

दरअसल दिनांक 18.11.2024 को थाना नीमच सिटी पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम खात्या खेड़ी में कमल पाटीदार के खेत में दबिश दी जाकर आरोपी कमल पिता मोहनलाल जाति पाटीदार उम्र 44 साल निवासी ग्राम जावी पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा की हरी पत्तीयों वजनी 2 किलो 200 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे वजनी 17 किलो 500 ग्राम की एनडीपीएस एक्ट के अजापक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी कमल पाटीदार निवासी ग्राम जावी पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल सहित पुलिस टीम की सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post