रामपुरा नगर में आज सोमवार को विशाल पूजित अक्षत कलश यात्रा निकली। जहां पूरे देश में 22 जनवरी को होने जा रही अयोध्या में श्री रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह प्रत्येक नागरिक को है। उसी कड़ी में उस दिन को भव्य बनाने के लिए अयोध्या से आई विशाल पूजित अक्षत कलश यात्रा का नगर में आगमन हुआ।
जिसे भव्य रूप देते हुए दोपहर 3 बजे रामपुरा नगर के स्थानीय जगदीश मंदिर से ढोल बाजे, के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें में महिला पुरुष एवं युवा वर्ग शामिल हुए । जिसमें कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ । समापन नाका नंबर दो बदीपुरा बालाजी मंदिर पर महाआरती के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ कलश यात्रा का मार्गदर्शन कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। कुल मिलाकर भव्य राम मंदिर निर्माण का नगर की जनता में भी पूरा उत्साह दिखाई दिया।