ताजासमाचार

खाटू श्याम के दरबार में पहुंचे पैदल माथा टेकने नीमच के युवा, 11 दिन में 400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर घर वापसी पर ग्वालटोली में हुआ स्वागत, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - July 17, 2023, 12:17 pm Technology

नीमच के ग्वालटोली के युवा पैदल खाटू श्याम के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान 11 दिन में बाबा खाटू श्याम के भक्तों ने 400 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया। और बाबा के दरबार में पहुंचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। 

दरअसल नीमच के 7 युवाओं की टोली 5 जुलाई को नीमच के ग्वालटोली से पैदल बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए रवाना हुई थी। जिसमें बाबा खाटू श्याम के भक्त राहुल ग्वाला, विनय सफा, रोहित सुराह, सुरज सफा, विष्णु कुमिया, राहुल सफा, ललित उस्ताद शामिल थे। युवाओं की टोली पैदल खाटू नरेश के जयकारे लगाते हुए 11 दिन में 15 जुलाई को खाटू श्याम पहुंची। जहां खाटू नरेश के भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद दिया और क्षेत्र की मंगलमय कामना के लिए प्रार्थना की। 

खाटू नरेश के दर्शन कर जब युवाओं की टोली रात्रि में नीमच लौटी तो ग्वालटोली चौराहा स्थित दयाल रेस्टोरेंट्स पर स्थानीय रहवासियों ने बाबा खाटू श्याम के भक्तों का पुष्प हार पहना कर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया और खाटू श्याम के जयकारों के साथ खुशियां मनाई। 

दयाल रेस्टोरेंट पर स्वागत के दौरान कपिल ग्वाला, विशाल कुमिया, जितेंद्र पटेल, धमेन्द्र कुमिया, टिकु दिवान सहित खाटू नरेश के भक्त उपस्थित थे।

Related Post