ताजासमाचार

आदिनाथ गौशाला मोरवन का रजत जयंती समारोह मोरवन में, 18 अप्रैल को होगी भव्य भजन संध्या, उत्साह, उमंग से जुटी है युवाओं की टीम

रिपोर्टर - आशीष बैरागी April 6, 2022, 10:49 pm Technology

नीमच जिले की जावद तहसील के मोरवन गाँव में बाँध के पास स्थित आदिनाथ गौशाला के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण हो गए है। इसी तारतम्य में आदिनाथ गौशाला मोरवन, श्री संघ मोरवन और बालाजी मित्र मण्डल मोरवन के तत्वावधान आयोजित रजत जयंती समारोह में आगामी 18 अप्रैल को एक शाम- गौमाता के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसमें देश भर में गौसेवा और भजन गायकी के क्षेत्र में दखलंदाजी रखने वाले सुप्रसिद्ध गायक -संगीतकार त्रिलोक मोदी अहमदाबाद के निर्देशन में प्रसिद्ध जैन भजन गायक विपिन पोरवाल, नरेन्द्र वाणीगोता , राजीव विजयवर्गीय, प्रेरणा भटनागर, देवेश जैन, मधुबाला राव, देवेन्द्र पँवार, चिराग चोपडा, आशीष मराठा, अखिलेश चंडालिया, वैभव सोनी, अंकित देवमुथा, जोय सौलंकी, अदिति कोठारी, संतोष परमार , मदन परमार , शुभम दक, राजेश कांठेड़ अपने स्वर में भजनों की प्रस्तुतियाँ देंगे। 

इस हेतु राजेश कांठेड़ को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है आदिनाथ गौशाला के अध्यक्ष विमल जैन ने बताया कि इस रजत जयंती महोत्सव के लिए अंचल के युवाओं की एक टीम गठित की गई है जो अपने - अपने दायित्वों के अनुसार आयोजन की सफलता हेतु जुटी हुई है । 

एक शाम- गौमाता के नाम भजन संध्या में दिनेश भाई शाह ट्रस्टी समस्त महाजन मुम्बई , सदस्य भारतीय जीवजन्तु जन्मकल्याणक बोर्ड भारत सरकार, ओमप्रकाश सकलेचा लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री मध्यप्रदेश सरकार भोपाल , दिलीप सिंह परिहार विधायक नीमच,  माधव मारू विधायक मनासा, चेतन कश्यप विधायक रतलाम , संतोष मेहता राष्ट्रीय अध्यक्ष मालवा महासंघ, राजेश जैन डग राष्ट्रीय अध्यक्ष नवरत्न परिवार, समंदर पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड़ महासभा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया वहीं प्रकाश पिछोलिया फतहनगर, हिमांशु कोठारी अहमदाबाद, अशोक अरोड़ा गंगानगर नीमच, विक्रम आंजना केसुन्दा नीमच, राजेश मानव नई विधा नीमच, ललित पटवा रतलाम, अजीत बम्ब नीमच , प्रहलाद राय गर्ग नीमच, पारस लसोड कांस्या, सुनील पोखरना डाबी, शंभूलाल अम्ब नीमच, प्रकाश नागोरी सिंगोली, हिम्मत चोपड़ा जावद, अनिल चौधरी नयागांव, सुरेन्द्र डूंगरवाल निम्बाहेड़ा, अजीत चेलावत जावद, प्रदीप बोड़ावत धामनियां नीमच, प्रदीप पिछोलिया श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष नीमच सिंगोली, अनिल नाहटा नीमच, पुष्पा देवी सोनी सरपंच ग्राम पंचायत मोरवन, हरीओम दास लालीवाव मठ बांसवाड़ा , सुरेशानंद शास्त्री महामंडलेश्वर नीमच,पीयूष अरविंद चोपड़ा नीमच को समाजसेवी के रूप में आमंत्रित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि एक शाम-गौमाता के नाम इस विशाल भजन संध्या में मध्यप्रदेश राजस्थान सहित अंचल के हजारों श्रोताओं को आमंत्रित किया गया है ।

Related Post