ताजासमाचार

SDM की गाड़ी हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्‍कर, एसडीएम अस्पताल में भर्ती, ट्रैक्टर ड्राइवर को भी आई चोट

Pradesh Halchal October 30, 2023, 10:47 am Accident

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की एसडीएम दीपशिखा भगत हादसे में घायल हो गई हैं. हादसे में उनके हाथ पर चोट लगी है. दरअसल, उनकी बोलेरो गाड़ी 29 अक्टूबर की रात दैखल गांव में सिद्ध बाबा के पास ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर लगते ही ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गया. ट्रैक्टर ड्राइवर को भी सिर में मामूली चोट आई है. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक का नाम 26 वर्षीय बसंता पिता अर्जुन सिंह, निवासी पाली मौहार टोला, थाना फुनगा है. हादसे होते ही इलाके में जोरदार आवाज हुई.

आवाज सुनकर स्थानीय नागरिक

विज्ञापन
Advertisement
मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत फुनगा पुलिस चौकी को इसकी खबर दी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को निजी गाड़ियों से जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर का नंबर CG10AR1934 है, जबकि जीप का नंबर MP02AV7494 है. हादसे में भगत के घायल होने का सुनते ही जिले के आला अधिकारी भी उन्हें देखने जिला अस्पताल पहुंच गए.

Related Post