ताजासमाचार

सिटी थाना क्षेत्र के हाईवे पर आईसर ने मारी सेंट्रो कार को टक्कर, चौथखेडा चौराहे पर लगा जाम, फिर पहुंची पुलिस

Pradesh Halchal June 21, 2023, 11:05 pm Accident

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे स्थित चौथखेड़ा फंटे पर भाटखेड़ा से जेतपुरा फंन्टे की तरफ जा रही सेंट्रो कार को डिवाइडर के दूसरी तरफ से आ रही आईसर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कार चालक को हल्की सी चोट आई। वही सेंट्रो कार के आगे का भाग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया

दुर्घटना के बाद आईसर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया तो वहीं बताया जा रहा है कि सेंट्रो कार में निपानिया निवासी विजेंद्र सिंह चंद्रावत भाटखेड़ा स्थित अपने संस्थान हर्षि

विज्ञापन
Advertisement
ट्रेडर्स से घर जा रहे थे। तभी चौथखेडा फंटे के समीप एक्सीडेंट हो गया। जैसे इस घटना की जानकारी भाटखेड़ा में ग्रामीणों को लगी तो करणी सेना पदाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह सहित ग्रामीणों ने चोथखेड़ा फंटे पर जाम लगा दिया।

इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समझाइश के बाद आवागमन शुरू करवाया गया। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले आयशर ट्रक वाहन को जप्त करते हुए सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वही ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

Related Post