ताजासमाचार

एमपी बड़ा हादसा - 6 दोस्त गए नहाने, 4 छात्रों की डूबने से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal August 3, 2022, 8:58 pm Accident

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया। जहा नहाने गए 6 दोस्तों में से 4 छात्रों की पानी में डूबने से मोत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। वही पुलिस टीम मोके पर पहुंची। 

मन्दसौर के वायड़ी नगर थाना क्षेत्र के मूंदड़ी गांव के पास ओआई से भरी खदान में चार लड़के डूब गए। 6 दोस्त घर से ट्यूशन जाने का कहकर निकले थे। इनमें एक दोस्त का बर्थडे था। सभी कोचिंग बंक मारकर मूंदड़ी गांव के पास क्रेशर मशीन की खदान में नहाने पहुंच गए। छात्रों को खदान की

विज्ञापन
Advertisement
गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और मस्ती करते गहराई में चले गए। इसी दौरान एक दोस्त डूबने लगा उस बचाने के चक्कर में एक के बाद एक चारों दोस्त डूबते चले गए। किनारे खड़े दो दोस्तो ने आसपास काम कर रहे लोगो को मदद के लिए बुलाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों गहराई में डूब गए।

दो छात्रों को ग्रामीणों ने निकाला। तब तक दोनो को मौत हो चुकी थी। मौके पर वायड़ी नगर पुलिस एसडीआरएफ टीम को लेकर पहुंची। कुछ देर में एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुच गए। करीब डेढ़ घण्टे की तलाशी

विज्ञापन
Advertisement
के बाद खदान से चारो बच्चो के शव निकाल लिए गए। मृतको में दीपक सिंघाल उम्र 16, कुणाल सिंह कछावा उम्र 16, तरुण सिंह सोलंकी उम्र 15 और ध्रुव शर्मा उम्र 17 है । सभी अभिनन्दन नगर मंदसौर थाना वाय ड़ी नगर के निवासी है और सभी बच्चे घर से ट्यूशन पढ़ने का कहकर निकले थे। तालाब किनारे चारो बच्चो के स्कूल बैग कपड़े जूते खदान किनारे पड़े मिले।

Related Post