ताजासमाचार

BIG NEWS - नीमच सिंगोली मार्ग पर कार घुसी ट्रैक्टर में, 100 डायल पहुंची मोके पर, घायल को पहुंचाया अस्पताल, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal March 2, 2022, 11:37 pm Accident

नीमच सिंगोली मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात्रि में एक स्विफ्ट कार आगे जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी। सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 मोके पर पहुंची और कार सवार घायल को अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया।    

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 9 बजे नीमच सिंगोली रोड पर मालखेडा की तरफ से तेज गति से नीमच आ रही एक क्विड कार RJ 09CC9561 नवकार स्टोन के सामने एक ट्रैक्टर में पीछे से जा घुसी।  हादसा इतना भीषण था कि कार के एयरबैग भी खुल गए है। भीषण

विज्ञापन
Advertisement
सड़क हादसे की आवाज कई दूर-दूर तक सुनाई दी। जिसके बाद रस्सी फैक्ट्री नवकार स्टोन और समीप ही कार्य कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। राहगीरों और कर्मचारियों की मदद से कार सवार को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके पश्चात 100 डायल मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

Related Post