ताजासमाचार

Big News - पिपलोंन में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, 9 वर्षीय बेटा घायल

नीमच - May 22, 2025, 1:02 pm Technology

नीमच जिले के पिपलोंन गांव में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय किसान की जान चली गई, जबकि उसका मासूम बेटा घायल हो गया। मृतक की पहचान कारूलाल नायक के रूप में हुई है, जो अपने 9 वर्षीय बेटे भूपेश के साथ खेत से पानी का टैंकर लेकर घर लौट रहे थे।

रास्ते में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पानी का टैंकर भी उलट गया। हादसे में कारूलाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए और घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भूपेश भी चोटिल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। 108 एंबुलेंस के ईएमटी राहुल पाटीदार और पायलट भारत भट्ट दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कारू लाल को मृत घोषित कर दिया। घायल भूपेश का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

हादसे के बाद पिपलोंन गांव में शोक की लहर है। परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं। सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

गांव में शोक का माहौल

कारूलाल नायक अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Related Post