नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में आज एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया। जहां पर युवक खेत पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद बेसुध अवस्था में मिला। जिसको तुरंत जीरन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लाया गया। जहां से एंबुलेंस की सहायता से नीमच रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक पिता गोविंद रेगर उम्र 20 वर्ष निवासी छाछखेडी तहसील जीरन बताया जा रहा है। जो अपने घर से निकला था और खेत पर जाकर जहरीली गोलियां खा ली और बहन को विडियो बनाकर भेजा। जिसके बात परिवारजन तुरंत उसको लेने खेत पर पहुंचे। जहां बेसुध अवस्था में गिरा हुआ युवक मिला।
घटना के बाद परिवारजन तुरंत युवक को लेकर जीरन प्राथमिक चिकित्सालय केंद्र पहुंचे। जहां से गंभीर हालत में युवक को नीमच एंबुलेंस की सहायता से रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए शवगृह भिजवाया गया। वहीं मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।