ताजासमाचार

Big News- कुकडेश्वर और सिटी थाना क्षेत्र में दो मौत, एक फांसी लगाकर आत्महत्या तो दूसरा जहरीला पदार्थ घटकने का मामला, पुलिस जुटी जांच में

नीमच - April 28, 2025, 1:30 pm Technology

नीमच जिले के सिटी थाना क्षेत्र और कुकड़ेश्वर दोनों थाना क्षेत्र में दो मौत के मामले सामने आए। जहां पर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो दूसरे ने जहरीला पदार्थ घटक लिया। जिसके चलते दोनों की मौत होना बताया जा रहा हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौपा। वही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी

मिली जानकारी के अनुसार एक मामला कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के दाता गांव का सामने आया। जहां पर मृतक तूफान पिता शांतिलाल बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी दांता, थाना कुकड़ेश्वर बताया जा रहा है। जिसने रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ घटक लिया था। जिसके बाद परिजन उपचार के लिए मनासा अस्पताल लेकर गए। जहां रात्रि में मृतक को नीमच रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा गया।

वही दूसरा मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र के जवासा चौकी के अंतर्गत आने वाले दोबड गांव का बताया जा रहा है। जहां पर दडौली निवासी मृतक सुनील पिता मांगीलाल भील उम्र 40 वर्ष हाल मुकाम अपने ससुराल में रह रहा था और मजदूरी का कार्य करता था इसी दौरान अपने साले के बाडे में रात्रि में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही जवासा चौकी प्रभारी दयाल हाडा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर और सिटी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों ही थाना क्षेत्र की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जल्द ही दोनों व्यक्तियों की मौत के मामले का खुलासा हो पाएगा।

Related Post