ताजासमाचार

Big News - इक्कों कार में अवैध अफीम की तस्करी, सामने आई रतनगढ़ पुलिस, राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - April 21, 2025, 3:39 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक चार पहिया वाहन से अवैध अफीम के साथ राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल रतनगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों से अवैध अफीम कहां से लाया और कहां देने जा रहे थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

रतनगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र झा से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.04.2025 को रात्रि में पुलिस थाना रतनगढ़ पर मुखबिर द्वारा इक्को कार से अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्करी हेतु लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर नीमच सिंगोली रोड रतनगढ़ घाट के ऊपर पर नाकाबंदी की जाकर आरोपी के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए एक ग्रे रंग की इक्को कार नम्बर RJ 51 CA 8784 के चालक आरोपी राजेश उर्फ राजू पिता शंकरलाल जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं शंकरलाल पिता नारायण लाल जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान के कब्जे से जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

Related Post