ताजासमाचार

हिन्दू जागरण मंच की बैठक सम्पन्न, अखंड भारत संकल्प दिवस मनाने का लिया गया निर्णय

कुकडेश्वर - August 1, 2025, 10:41 pm Technology

कुकड़ेश्वर (नीमच), 1 जुलाई 2025, शुक्रवार — हिन्दू जागरण मंच, जिला नीमच की कुकड़ेश्वर नगर एवं खंड स्तरीय बैठक सहस्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में आगामी अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर रूपरेखा तय की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 से 17 अगस्त 2025 तक अखंड भारत संकल्प पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक गाँव और नगर के हर वार्ड तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि भारत को 1947 में स्वतंत्रता अवश्य मिली, लेकिन वह खंडित रूप में थी। अब समय है भारत को फिर से अखंड रूप में देखने का, और यह संकल्प हमारे भीतर निरंतर जलता रहना चाहिए।

बैठक में मालवा प्रांत सूचना संग्रह आयाम टोली सदस्य एवं जिला संयोजक अजय सिंह कछावा, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जाट, दीपक चंडालिया, जिला टोली सदस्य कमल खींची, खंड संयोजक अर्जुन जाट, सह संयोजक दशरथ, नगर संयोजक सोनू मोदी, सह संयोजक नरेंद्र भावसार, अमित, सुमित, दिनेश, जगदीश, अंकित, दीपक चौहान, शुभम विश्वकर्मा, कार्तिक, रमेश मालवीय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक की जानकारी जिला प्रचार प्रमुख रोहित नरवले द्वारा दी गई।

Related Post