वरिष्ठ सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह,
समग्र बघेरवाल समाज का ऐतिहासिक मैत्री भाव आयोजन –
सिंगोली
समग्र बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत, बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी, श्रीमती कंचनबाई बापूलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार, 3 अगस्त 2025 को जानकी विद्या मंदिर, झांतला (नीमच) में एक भव्य "वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह एवं महिला प्रकोष्ठ शपथ ग्रहण कार्यक्रम" आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन बघेरवाल समाज के उन वरिष्ठ जनों के सम्मान हेतु समर्पित है, जिन्होंने समाज निर्माण और सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है। इस अवसर पर समाज के विविध क्षेत्रों में योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
???? महिला प्रकोष्ठ का गठन एवं शपथ ग्रहण
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में "मेवाड़ प्रांत महिला प्रकोष्ठ" की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न होगा।
➡️ अध्यक्ष: श्रीमती ममता मोहिवाल
➡️ मंत्री: श्रीमती अनिशा बागड़िया
➡️ कोषाध्यक्ष: श्रीमती ज्योति सावला
सहित अन्य पदाधिकारी शपथ लेकर समाज सेवा के पथ पर दृढ़ता से अग्रसर होंगी।
यह महिला प्रकोष्ठ बघेरवाल समाज की महिलाओं को एकजुट कर उन्हें सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्य करेगा।
???? समाज को एकजुट करने का प्रयास
यह कार्यक्रम बघेरवाल समाज के भीतर एकता, आदरभाव, और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है। आयोजकों ने समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस ऐतिहासिक आयोजन में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं।