झांतला, 3 अगस्त – विशुद्ध संत शाला, झांतला में समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत, पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़, कंचनबाई बाबूलाल मोहीवाल ट्रस्ट बोराव एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाजजन सम्मान एवं नवगठित महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि निर्मल कुमार जैन (केंद्रीय अध्यक्ष) ने कहा कि “पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। भौतिकता की दौड़ में हम अपने माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा भूलते जा रहे हैं, जो चिंताजनक है।”
इस अवसर पर बोराव प्रांत अध्यक्ष भगवतीलाल मोहीवाल, तारा संस्थान की सचिव संगीता देवड़ा व नव-नियुक्त महिला अध्यक्ष ममता मोहिवाल सहित अनेक वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों पर चिंता जताते हुए सेवा व संस्कारों पर बल दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों जैन समाजजन मौजूद रहे।
झांतला के दुगेरिया और हरसोरा परिवारों ने तारा संस्थान को ₹51,000 का सहयोग प्रदान किया। संचालन जम्मू जैन और मुकेश जैन ने किया तथा संगीत निर्देशन अनिशा बागड़िया द्वारा हुआ।