ताजासमाचार

दुख की घड़ी में शव वाहन की सुविधा बनेगी सहारा – सज्जन सिंह चौहान, जिले को समर्पित किए गए दो शव वाहन, निशुल्क मिलेगी सेवा

नीमच - August 3, 2025, 6:27 pm Technology

नीमच राजमाता विजयराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर परिसर से रविवार को जिलेवासियों को दो नए शव वाहन समर्पित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को जिले को सुपुर्द किया।

इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार गरीबों, पीड़ितों और जरूरतमंदों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। उन्हीं प्रयासों की कड़ी में आज जिले को शव वाहन की सुविधा प्राप्त हुई है, जो कि दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है और परिवार के पास शव को ले जाने के लिए निजी साधन नहीं होता, तो वह स्थिति अत्यंत कष्टदायक होती है। इसी पीड़ा को समझते हुए सरकार द्वारा निशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, जो अंतिम यात्रा में सहायता करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र पाटील, एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण पांचाल भी उपस्थित रहे।

डॉ. खद्योत ने जानकारी दी कि जिले को प्राप्त ये दोनों वाहन जिला चिकित्सालय नीमच में तैनात रहेंगे। आमजन को जरूरत पड़ने पर 1080 नंबर पर कॉल कर यह सेवा निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि सेवा संचालन एक निजी कंपनी के माध्यम से किया जाएगा, और डॉ. प्रवीण पांचाल को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो इस सेवा की निगरानी और समन्वय का कार्य करेंगे।

Related Post