नीमच जिला मुख्यालय पर 4 जनवरी शनिवार को गुर्जर समाज का बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ कई बड़े चेहरे शिरकत करेंगे।
शनिवार प्रातः 11 बजे से नीमच के टाउन हॉल में गुर्जर समाज नव वर्ष मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह आरंभ होगा। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री एदलसिंह कंसाना, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर और विशिष्ट अतिथियों में विधायक व अभा गुर्जर महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष आरके दोगने, नागदा के पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, अभा गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, मप्र देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष रघुवीर पटेल के साथ ही क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक अनिरुद्ध माधव मारु शिरकत करेंगे।,इसके अलावा मालवा के गुर्जर समाज के बड़े चेहरे भी अतिथि बतौर मौजूद रहेंगे। अतिथियों द्वारा खेल, सामाजिक, शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रतिभाशालियों का सम्मान, अभिनन्दन किया जाएगा।
गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष चंपालाल गुर्जर व कार्यक्रम संयोजक देवा गुर्जर ने बताया कि कृषि मंत्री श्री कंसाना वायुयान से हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से अन्य अतिथियों के साथ वाहन रैली के रूप में उन्हें आयोजन स्थल तक लाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक विकास, राजनीतिक विषयों पर विमर्श भी होगा। जिले के समस्त गुर्जर समाज जनों से इस आयोजन में अधिकाधिक तादाद में शामिल होने का आग्रह पदाधिकारियों ने किया है।