नीमच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विजय टॉकीज चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन को लेकर कैंट पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित 14 लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज किया।
दरअसल नीमच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को अपमानजनक करार देते हुए पूरे देशभर में कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह का पद से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। वहीं गुरुवार शाम नीमच शहर में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व युथ कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद भी गृहमंत्री अमित शाह के दो पुतले फुंके गए।
इसके बाद नीमच कैंट पुलिस ने बीएनस की नई धारा के तहत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, राकेश सोनकर, तरुण बाहेती, इकबाल कुरैशी, इकराम पहलवान, जावेद दुर्रानी, शराफत अली, बृजेश मित्तल, आशा सांभर, बाबू सलीम, मोनू लॉक्स, हरगोविंद दीवान, राकेश अहीर, गजेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया।