नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जावद थाना क्षेत्र की सरवानिया चौकी पुलिस ने अवैध अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल युवक से पुलिस अवैध अफीम कहां से लाया और कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बाइक सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास डेढ़ किलो से ज्यादा अवैध अफीम पाई गई। जिस पर युवक को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र के धामनिया का निवासी कमलेश राठौर नाम का युवक बताया जा रहा है। देर रात्रि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया। वहीं फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध अफीम कहां से लाया और कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।