ताजासमाचार

Big News - थाना प्रभारी को कर रहा था ब्लैकमेल, विष्णु मीणा के खिलाफ बघाना थाने में मामला दर्ज, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करता था चमकोमाइजिंग, पढिए पूरी खबर

नीमच - December 3, 2024, 10:42 pm Technology

नीमच जिले में पत्रकारिता को कलंकित करने वाले विष्णु मीणा के खिलाफ बघाना पुलिस ने ब्लेकमेलिग को लेकर मामला दर्ज किया। वही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी विष्णु मीणा बघाना थाना प्रभारी विजय सागरीया को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था और पैसे नहीं देने पर झूठी खबरें सोशल मीडिया में प्रसारित करने की धमकी दे रहा था। और ऐसे ही खुद के ग्रुप के माध्यम से पुलिस को बदनाम करने के लिए फर्जी पोस्ट डाली गई।

दरअसल मामला फर्जी बैंक खाते से करोड़ों रुपए फ्रॉड कर कर लूटने वाले जोधपुर के मुख्य सरकना सहित पूरी टीम को धर दबोचते हुए नीमच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की लेकिन पूरे मामले में ब्लैकमेलर विष्णु मीणा द्वारा थाना प्रभारी से पैसों की मांग की गई और जब पैसे नहीं दिए गए तो विष्णु मीणा के द्वारा थाना प्रभारी पर दबाव बनाया गया और रुपए ऐठने के लिए झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फर्जी बैंक खाते से करोड़ों रुपए प्राप्त करने लूटने वाले जोधपुर के मुख्य सरगना भंडारी से करोड़ों के तोड बट्टे और 2 दिन बाद मुक्त किया इस प्रकार की पोस्ट डाली गई।

उक्त मामले को नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान में लिया और थाना प्रभारी विजय सागरीया से पूछताछ कर कथन लिए गए, जिसके द्वारा उनके द्वारा बताया गया कि विष्णु मीणा के द्वारा उपरोक्त पोस्ट थाना प्रभारी को दबाव बनाकर रुपए ऐठने के लिए प्रसारित की गई। वही विष्णु मीणा थाना प्रभारी से रुपए की मांग कर रहा था और कह रहा था कि अभी तो ट्रेलर है मुझे रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे खिलाफ इस प्रकार की झूठी खबरें सोशल मीडिया में प्रसारित करुगा। बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए इसके द्वारा उक्त पोस्ट को डिलीट कर दी गई, जांच में सीएसपी नीमच द्वारा उक्त संबंध में प्रतिवेदन नीमच एसपी अंकित जायसवाल को प्रस्तुत किया गया। जिस पर थाना प्रभारी को आरोपी  विष्णु मीणा के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विष्णु पिता बंशीलाल मीणा के कथन व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप पर विष्णु मीणा द्वारा प्रसारित की गई पोस्ट की प्रिंट आउट विष्णु मीणा को जारी सूचना पत्र, जिला संपर्क अधिकारी नीमच को विष्णु मीणा के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख लिखा गया, जिला संपर्क कार्यालय नीमच में विष्णु मीणा के संबंध में प्राप्त जानकारी टीआई विजय सागरिया के कथन की प्रति प्राप्त हुई, उपरोक्त दस्तावेज और संपूर्ण जांच पर आरोपी विष्णु मीणा के विरुद्ध प्रथम दृश्या अपराध धारा 308(2) 238 (ग), 241 बीएनएस का पाए जाने से आरोपी विष्णु मीणा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। वहीं आरोपी विष्णु मीणा की तलाश की जा रही है।

Related Post