नीमच जिला मुख्यालय पर सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री धाकड़ समाज छात्रावास के अंदर कुएं में नहाते समय युवक की मौत का मामला सामने आया। जहां पर छात्रावास के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही भी देखी गई छात्रावास में रहने वाले स्टूडेंट को नियमों का पालन करने वाले और छात्रावास की देखरेख के लिए किसी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया। जबकि प्रति छात्रावास में रहने वाले प्रति युवक से 1100 प्रति माह लिए जाते हैं।
दरअसल मामला आज सुबह 11 बजे के लगभग का बताया जा रहा है। जहां पर मृतक युवक सिंगोली के समीप थडोद ग्राम का निवासी शिवदयाल पिता मांगीलाल धाकड़ उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक युवक नीमच श्री धाकड़ समाज छात्रावास में रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन छात्रावास में रहने वाले सभी विद्यार्थी छात्रावास के अंदर कुएं में नहाते थे और आज भी जब नहा रहे थे इसी दौरान युवक ने पानी में छलांग लगाई और कई समय तक बाहर नहीं आया। जिस पर युवक के साथियों ने पानी में काफी तलाश की और बाद में सिटी पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को तलाश कर कुएं से बाहर निकाला गया।
सिटी पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद छात्रावास के अन्य युवक भी जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन खबर लिखे जाने तक समाज पदाधिकारी कोई भी जिला अस्पताल मृतक युवक की सुध लेने नहीं पहुंचा।
इनका कहना
छात्रावास में समाज के युवक रहते हैं पहले भी कुएं में नहाने के लिए मना किया था लेकिन नहीं मानते और आज भी नहा रहे थे तभी हादसा हुआ। और रही बात देखरेख के लिए चौकीदार की तो इतना पैसा नहीं है। छात्रावास में रहने वाले छात्रों में से एक छात्र को नियुक्त किया गया था। - किशोर धाकड़, कोषाध्यक्ष छात्रावास समिति।