नीमच के बघाना थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी में से एक आरोपी पुलिस थाने से भागने का मामला सामने आया। हालांकि सोमवार को आरोपी थाने से भाग गया और मंगलवार को फिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बघाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक आरोपी चंदन पिता मोहन मीणा नंद जी की बावड़ी पुलिस की हिरासत से दूसरी मंजिल से खुद कर भागने में सफल हो गया। जिसके खिलाफ पुलिस ने पुलिस हिरासत से फरार होने का एक और अपराध दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
बघाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी मौके भाग गया था और फरार आरोपी को मंगलवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।