नीमच जिले के भादवा माता निवासी भील समाज के दशरथ पिता अंबालाल भील की मौत के मामले में मृतक के परिजन ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती आवेदन सौंपते हुए दशरथ भील की मौत के मामले में हत्या करने के आरोप लगाए और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
दरअसल आज शिकायतकर्ता घीसालाल पिता मोहनलाल भील निवासी भाटखेडा तहसील छोटी सादड़ी ने एसपी को आवेदन सौंपते हुए बताया कि उनके भानेज मृतक दशरथ भील की हत्या की गई। हत्या की दिनांक 20 सितंबर 2024 को रात्रि में लगभग 11:30 बजे के करीब गोपाल बंजारा व उसके दो अन्य साथी व राज कुमावत बर्डिया जागीर थाना मनासा है, यह लोग अम्बालाल भील जो की दशरथ का पिता है, उन्हे काफी लंबे समय से अवैध व्यापार के लिए परेशान कर रहे थे और घटना के दिनांक 20 सितंबर 2024 की रात्रि को इन लोगों द्वारा मृतक दशरथ भील को फोन लगाकर डरा धमका कर गोपाल बंजारा ने उसके घर से रात्रि में बुलाया, जहां से उसको मोटरसाइकिल पर जबरन बिठाकर बर्डिया जागीर ले गए और उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई।
वही मृतक के परिजन घीसालाल भील के आरोप है कि बढ़िया जागीर में एक सीसीटीवी फुटेज में गोपाल बंजारा व उसके दो साथी भी दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस के द्वारा जांच में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी आज दिनांक तक आरोपी गणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शिकायत कर्ता ने एसपी को शिकायत करते हुए अपने भानेज दशरथ भील की मौत के मामले में दौषियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की गई।