नीमच के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन के सामने आज सुबह एक सड़क हादसा सामने आया जहां पर ज्ञानोदय स्कूल की बस में बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां फिलहाल युवक का उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह पुलिस लाइन के सामने कनावटी निवासी युवक आसन पिता रफीक मुसलमान जा रहा था। तभी ज्ञानोदय स्कूल बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां बताया जा रहा है कि युवक का पैर फैक्चर बताया जा रहा है, वही सर में भी चोट लगी है।
घटना के बाद कैंट पुलिस टीम भी मौके में पहुंची लेकिन फिलहाल खबर लिखे जाने तक दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस को पुलिस ने जप्त नहीं किया। खैर देखना यह है कि कैंट पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाली ज्ञानोदय स्कूल बस के खिलाफ क्या कार्रवाई करती हैं।