ताजासमाचार

एमपी राजस्थान बॉर्डर पर हुआ विवाद, दो पक्ष हुए आमने-सामने, 8 लोग घायल, बघाना थाना क्षेत्र का मामला, पढिए पूरी खबर

नीमच - September 1, 2024, 10:23 pm Technology

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमपी राजस्थान बॉर्डर के सेमार्डा गांव में आज शाम भेड़ पालक मारवाड़ी और सेमार्डा गांव के किसान के बीच विवाद हो गया। विवाद में गांव के लोग समझाइश के लिए गए तो दोनों ही पक्षों के कुल आठ लोग घायल हुए, जिन उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही बघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। वही घटना के बाद विधायक दिलीप सिंह परिहार भी सेमार्डा के ग्रामीणों का हाल-चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना देर शाम एमपी राजस्थान बॉर्डर पर सेमार्डा गांव की बताई जा रही है। शाम को जब राजस्थान पाली जिले के मारवाड़ी भेड़ लेकर निकल रहे थे। इसी दौरान किसान कारुलाल मीणा का कहना है कि उसके खेत में भेड़ घुस गए जिसको लेकर किसान उन्हें बाहर निकालने गया। तो किसान कारुलाल मीणा के आरोप है कि उस पर सामने वाले पक्ष ने हमला कर दिया और उसका पैर तोड़ दिया। जिस पर उसने गांव के ही प्रताप सिंह और अन्य लोगों को बुलाया लेकिन ग्रामीणों के आरोप है कि 10 से 15 लोगों ने इन पर जानलेवा हमला किया।

वहीं दूसरे पक्ष भेड़ पालकों का कहना है कि हम निकल रहे थे। इसी दौरान प्रताप सिंह और उनके साथी आए और फ्री में भेड़ उन्हें देने की बात करने लगे और देने से मना किया तो भेड अपने वाहन में डालकर ले जाने लगे। तभी भेड़ पालकों ने मना किया तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके तीन लोग घायल हो गए।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार विवाद में घायल कारुलाल पिता पृथ्वीराज मीणा उम्र 55 निवासी सेमार्डा, प्रताप सिंह पिता केसर सिंह रावत उम्र 60 वर्ष सेमार्डा, विजय सिंह पिता केसर सिंह रावत उम्र 55 वर्ष, रविन्द्र सिंह पिता प्रताप सिंह रावत उम्र 32 वर्ष सेमार्डा, गोविंद पिता माधुसिंह रावत उम्र 55 वर्ष निवासी सेमार्डा बताए जा रहे हैं ।

वहीं दूसरे पक्ष भेड़ पालकों की तरफ से घायल लोगों के नाम राजस्थान पाली निवासी सवाराम पिता भुरा रबारी उम्र 60 वर्ष, परागा राम पिता जोगाराम रबारी उम्र 32, छोताराम पिता देवाराम रबारी उम्र 35 वर्ष निवासी राजस्थान पाली बताए जा रहे हैं।

फिलहाल बघाना थाना क्षेत्र में विवाद को लेकर दोनों ही पक्ष अलग-अलग कारण बता रहे हैं वही घायलो का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही बघाना पुलिस घायलों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Post