नीमच के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे पर सघराना घाटी के यहां आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जहां पर आईसर ट्रक ने पुलिस के वाहन और मुख्य मार्ग पर खड़े पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुलिस का वाहन चालक व पिकअप में सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। तो वहीं पुलिस वाहन में सवार दो पुलिसकर्मी व पिकअप में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें फिलहाल अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलती कलेक्टर एसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को रेफर किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार होकर मुस्लिम समाज के लोग इंदौर से अजमेर जा रहे थे इसी दौरान सकराना घाटी के यहा मुख्य मार्ग पर बाथरूम करने के लिए रुके, इसी दौरान पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन जा रहा था जो रुक कर इनसे पूछताछ कर रहा था उसी समय पीछे से आ रहे आयशर ट्रक वाहन ने इनको जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिकअप में सवार सात लोगों में से फेजान कुरैशी, जुनेद कुरैशी , इजरार कुरैशी , शरीफ कुरैशी सहित पांच लोग घायल हो गए । वही जुबेर निवासी रतलाम और अमजद गांधी नगर इंदौर की मौत हो गई। पुलिस वाहन चालक सावरा भील निवासी नेवड की भी मौत होना बताया जा रहा है। वही मन्नू जाट व राजेश धाकड़ पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें से मन्नू जाट पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने के चलते उदयपुर रेफर किया गया। वही आयशर ट्रक चालक जो मौके से फरार हो गया था उसकी पुलिस तलाश कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस व मुस्लिम समाज के हाजी साबिर मसुदी, शाहिद कुरैशी, शाहिद सहित कई समाज जन भी पहुंचे और घायलों को उदयपुर रेफर किया जा रहा है।