ताजासमाचार

Big News - नीमच मंदसौर हाईवे पर दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, धामनिया के युवक की मौत, चार घायल, पढिए पूरी खबर...

नीमच - August 15, 2024, 6:55 pm Technology

नीमच मंदसौर हाईवे पर सगरग्राम के पास पुलिया के समीप आज एक सड़क हादसा सामने आया। जहां पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही चार अन्य व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति  लोकेश पिता कैलाश मेघवाल निवासी धामनिया तहसील नीमच बताया जा रहा है। सड़क हादसा नीमच मंदसौर हाईवे पर सकरग्राम पुलिया के समीप हुआ है। जिसमें से एक बाइक नीमच से मंदसौर की ओर जा रही थी। जिस पर सवार सोहेल पिता मोहम्मद हुसैन निवासी अहमदाबाद, सिद्दीक पिता मोहम्मद रफीक निवासी भीलवाड़ा, रशीद पिता आमीन निवासी भीलवाड़ा गंभीर घायल हुए हैं। वहीं दूसरी बाइक गलत साइड आ रही थी जिस पर मुकुल पिता गोपाल शर्मा निवासी सोकड़ी व मृतक धामानिया निवासी लोकेश पिता कैलाश मेघवाल सवार थे। 

वही मृतक व्यक्ति के शव को पीएम के लिए पीएम कक्षा में रखवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम का मामले की जांच शुरू कर दी। और चार घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Post