नीमच रेलवे स्टेशन पर रात्रि में पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया। पूरे मामले में साथ काम कर रहे कर्मचारी के आरोप है कि ट्रेन के ट्रैक बदलने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई। जिसके चलते उनका एक कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गया तो वही दूसरा अपनी जान बचाकर भागा।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी रात्रि में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे तभी कोटा मंदसौर सवारी गाड़ी जो रात्रि में 3.35 मिनट पर नीमच पहुंचती है और कोटा से मंदसौर की तरफ जा रही थी तभी रेलवे स्टेशन से ट्रैक बदलने की जानकारी नहीं मिली। और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक कर्मचारी सतीश पिता छोटेलाल उम्र 50 वर्ष जाति अहीर निवासी बघाना की मौतहो गई। मृतक कर्मचारी विगत 10 वर्षों से रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था।
वही जिला अस्पताल में मौके पर आए रेल्वे अधिकारी और जीआरपी थाना पुलिस से मिडिया ने जानकारी लेना चाही तो उनके द्वारा मना कर दिया गया। यहां तक की रेलवे अधिकारियों ने तो मृतक व्यक्ति के बारे में नाम तक बताना उचित नहीं समझा लेकिन जीआरपी पुलिस ने मृतक व्यक्ति के नाम के बारे में जानकारी दी।