नीमच सिखवाल समाज विकास समिति के बैनर तले सिखवाल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और बीते दिनों नगर पालिका द्वारा सिखवाल समाज के देवस्थान की जगह की गई कार्यवाही के विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही को वापस लिए जाने की मांग की।
सिखवाल समाज विकास समिति के बैनर तले पदाधिकारी ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव को ज्ञापन सोपा और ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नपा कि कार्रवाई से सामाजिक व धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बिना नोटिस दिए ही पूरे प्रशासनिक अमले के साथ देवस्थान की बाउंड्री वॉल, दो पानी की टंकी , मंदिर उद्यान के पेड़ पौधों को जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया।
सिखवाल समाज के पदाधिकारी का कहना है कि उनका सालों पुराना वहां पर देवस्थान है जहां पर बाहरी लोग ना इसलिए वहां पर बाउंड्री वॉल बनाया गया और पेड़ पौधे लगाए गए। और नगर पालिका में अनुमति के लिए काफी समय पहले आवेदन भी दिया गया। लेकिन फिर भी नगर पालिका ने सिखवाल ब्राह्मण समाज के देवस्थान को द्वेषता पूर्वक टारगेट करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया जो निंदनीय है। और सिखवाल ब्राह्मण समाज इसका विरोध करते हैं।
वही सिखवाल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारीयो ने चेतावनी दी की नगर पालिका सीएमओ द्वारा जो मीडिया के माध्यम से बताया गया कि एक महिला के विरुद्ध नामजद और समाज जनों पर एफआईआर हेतु पत्र जारी किया गया अगर उसे वापस नहीं लिया जाता है तो नीमच नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में सिखवाल ब्राह्मण समाज धरना प्रदर्शन व भुख हड़ताल करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।