ताजासमाचार

अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार पर दिखाई दबंगई, कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के तीन आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

कुकड़ेश्वर - June 10, 2024, 8:10 pm Technology

नीमच जिले में अवैध खनन को लेकर लगातार खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि गुंडागर्दी पर उतारू है ऐसे ही कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार और पटवारी अमले के साथ में अवैध खनन कर्ताऔ ने गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। जिस पर पटवारी की शिकायत पर कुकड़ेश्वर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायालय ने जेल भेजा। 

घटना का संक्षिप्त विवरण थाना कुकडेश्वर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.06.2024 को थाना कुकडेश्वर एक लेखी आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें पटवारी हल्का नंबर 78 हतुनिया के पटवारी भरत धाकड़ द्वारा अपने आवेदन में बताया गया कि शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 864, रकबा 2.520 के तालाब की भुमि पर हतुनिया निवासी कैलाश पिता गोपाल गुर्जर, पप्पु पिता देवीलाल गुर्जर, पवन पिता रुघनाथ गुर्जर तथा तुलसीराम पिता गोपाल गुर्जर के द्वारा जेसीबी मय दो ट्रैक्टर की सहायता से अवैध खनन बिना अनुमति के किया जा रहा था। जिन्हे रोकने हेतु तहसीलदार रामपुरा मय मौजा पटवारी व ग्राम कोटवार द्वारा खनन रोकने से मना किया गया। जिस पर उक्त आरोपीगण द्वारा तहसीलदार के साथ गाली गलोच कर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई गई।

जो उक्त आवेदन पर थाना कुकड़ेश्वर पर आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 188/2024 धारा 353,294,506,323,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई व आरोपीगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहाँ न्यायालय द्वारा आरोपीगण कैलाश पिता गोपाल गुर्जर, पप्पु पिता देवीलाल गुर्जर, पवन पिता रुघनाथ गुर्जर तथा तुलसीराम पिता गोपाल गुर्जर निवासीगण हतुनिया का जेल वारंट तैयार कर आरोपीगण को न्यायिक निरोध में भेजा गया।

Related Post