ताजासमाचार

करंट लगने से मजदूर की मौत, मकान निर्माण कार्य करते समय हुआ हादसा, पुलिस जुटी मामले की जांच में

नीमच - May 22, 2024, 4:21 pm Technology

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र के झंझारवाड़ा में आज सुबह उस समय एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई जब वह मजदूरी के लिए काम पर गया था। और मकान में पानी से तराई करते समय मजदूर को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल बघाना पुलिस से मृग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झांझरवाडा में आज सुबह की बताई जा रही है। मकान के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर  मकान में पानी से तराई कर रहा था ऊपर छत से हाय टेंशन लाइन जा रही थी तभी युवक करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूर

घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहा पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक नारू पिता रखमा आम 29 वर्ष जाति मीणा निवासी सांगेसरा तहसील बांजना , जिला रतलाम बताया जा रहा है। फिलहाल शव को पीएम के लिए रखवा दिया है। परिजन नीमच पहुंचेंगे इसके बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Related Post