ताजासमाचार

करंट लगने से मुक जानवर की मौत, बिजली खंबे के तार टूटने से हुआ हादसा, सुपरवाइजर की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश, पढिए पूरी खबर

जावद - November 27, 2023, 9:57 am Technology

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरवानिया महाराज के समीप जगेपुर मीणा में विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते भैंस की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया। घटना को लेकर ग्रामीणों में सुपरवाइजर के खिलाफ खासा आक्रोश देखा गया

दरअसल घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक भैंस गोपाल मीणा जगेपुर निवासी किसान की है। बताया जा रहा है की रात्रि में विद्युत लाइन का तार गिरकर नीचे लटका हुआ था जिसको लेकर सुबह से ही सुपरवाइजर को फोन लगाया जा रहा था लेकिन सुपरवाइजर द्वारा ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया गया। जिसके बाद सुबह किसान अपने जानवर को लेकर कुए पर जा रहा था इसी दौरान स्कूल के पास में खंबे के नीचे तार लटका हुआ था जिसकी चपेट में भैंस आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है की घटना के बाद भी सुपरवाइजर को फोन लगाया गया लेकिन सुपरवाइजर ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद में जैसे तैसे वइघउत ग्रिड से लाइट को बंद करवाई गई और स्थानीय सरवानिया महाराज चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वही राजस्व अधिकारी पटवारी को भी सूचना दी गई। फिलहाल अभी तक विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

Related Post