ताजासमाचार

जंगलों से सटे ग्रामीण इलाके में घुसे तेंदुए, मची अफरा तफरी, बकरियों का किया शिकार, आठ बकरियों के शव मिले, चार बकरियां लापता, खेतों में छिपे तेंदुओं को ग्रामीणों ने भगाया, दहशत  का माहौल 

डेस्क रिपोर्टर November 2, 2023, 3:18 pm Technology

बड़वानी जिले के जंगलों से सटे पाटी के ग्रामीण क्षेत्र में 12 बकरियों के शिकार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण के बाड़े में बंद 12 बकरियों पर देर रात तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसके बाद सुबह आसपास के क्षेत्र में देखने पर आठ बकरियों के शव पड़े मिले, तो वहीं चार बकरियां अब भी लापता बताई जा रही हैं। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आस पास के कपास के खेतों में खोजबीन की, तो वहां छिप कर बैठे दो तेंदुओं को भी उनके द्वारा भगाया गया। फिलहाल वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है, तो वहीं उन्हें सर्चिंग में तेंदुए के पंजों के निशान भी मिले हैं। इधर ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें इसका मुआवजा दिया जाए।

बड़वानी जिले के पाटी क्षेत्र के ग्राम वेरवाड़ा के पटेल फ़ालिया में 12 बकरियों के शिकार करने का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले ग्रामीण पुटिया पिता बल्लू के घर के नजदीक ही बने उनके पशु बाड़े में बंधी हुई बकरियों का शिकार मंगलवार देर रात किसी वन्य प्राणी ने कर लिया। जिसके बाद सुबह पशु मालिक के अपने बाड़े में पहुंचने पर उन्हें एक बकरी का मृत शरीर पड़ा मिला, तो वहीं आसपास के खेतों में देखने पर सात अन्य बकरियों के भी शव पड़े मिले। ग्रामिण पुटिया के अनुसार इस तरह मिली कुल आठ बकरियों के शवों के अलावा भी उनके बाड़े में बंद कुल 12 में से चार बकरियां अब भी लापता हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को सूचना देकर आसपास के खेतों में शिकार करने वाले वन्य जीव की तलाश की। इन दौरान उनके द्वारा कपास की फसलों के बीच छिप कर बैठे दो तेंदुओं को देखकर भगाया गया। सरपंच ने वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जिन्हें सर्चिंग में आठ बकरियां के शवों के अलावा क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट और उसके पंजों के निशान भी मिले हैं। वन अमले के अनुसार  शिकार करने का तरीका भी तेंदुए का ही बताया जा रहा है। वन अमले ने फिलहाल ग्रामीण के नुकसान का पंचनामा बनाया है, तो वहीं ग्रामिणों ने इसके लेकर मुआवजे की मांग की है।

इधर वन विभाग के बीट गार्ड सरफराज मंसूरी ने बताया कि वेरवाड़ा निवासी पुटिया पिता बल्लू के द्वारा मोबाइल के जरिए हमको सूचना दी गई कि मेरे बाड़े से वन्य प्राणी के द्वारा बकरियों को मारकर खाया गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद हम मौके पर आए और मौका मुआयना करने पर देखा गया कि उनकी आठ बकरियां जिनमें चार बकरी और चार बकरे हैं उसे वन्य प्राणी के द्वारा मारकर खाया गया है। इसके बाद इसका पंचनामा बनाया जा रहा है और साथ ही घटना के बारे में वन सुविधा एप पर भी जानकारी अपलोड की जा रही है। बीट गार्ड सरफराज ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा 12 बकरियां मारकर खाना बताया जा रहा है, लेकिन हमें मौका मुआयना करने में आठ बकरियां ही मिली हैं, और आसपास सर्चिंग में तेंदुए के पगमार्ग भी मिले हैं। साथ ही बकरियों को खाने का जानवर का जो तरीका है, वह तेंदुए के शिकार का ही है, और तेंदुआ वन क्षेत्र में शिकार करके चला जाता है इसलिए यहां पिंजरे लगाने जैसी कोई स्थिति नहीं है।

Related Post