पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों कि गिरफ्तारी व अपराध निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेष उईके के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा एकजुट घर में घुसकर तोडफोड कर बलवा करने व आत्महत्या के लिये प्रताडित करने की घटना में फरार 5-5 हजार रूपये के 6 ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 12.03.23 को रणजीत पिता हरलाल बंजारा अपने पडोसी जनताबाई पति स्व. हरलाल की लडकी सोना को भगाकर ले गया उसी बात को लेकर लडकी के रिस्तेदारो के द्वारा लडके पक्ष से 09 लाख 70 हजार रुपये दण्ड स्वरुप रुपये की मांग की व रुपये नही देने पर प्रताडित कर श्यामलाल, सद्दाराम ,हरलाल पिता मांगीलाल तीनो के घरो मे दिनांक 13.03.23 को घर के अंदर ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घरेलु सामान ,कुलर ,पंखा, पलंग पेटी ,बर्तन को पत्थर व डंडो से तोडकर नुकसान किया। जिसकी खबर लगने पर रणजीत के पिता हरलाल पिता मांगीलाल एव साबुबाई पति हरलाल बंजारा ने सभी के द्वारा प्रताडित करने के कारण दिनांक 23.03.23 की रात्री मे लडके के पिता हरलाल पिता मांगीलाल व उसकी पत्नी साबुबाई पति हरलाल उम्र 43 साल ने कीट नाशक ईल्ली मारने की दवाई पीकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। जो उपचार के दौरान साबुबाई पति हरालाल बंजारा उम्र 43 साल नि0 नया मालाहैडा की मृत्यु हो गयी। मामले में मर्ग जॉच पर से अपराध धारा 306,452,427,147 भादवि का 19 आरोपीयो के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द किया गया था। प्रकरण में पुर्व में आरोपी बादर पिता रोडीलाल बंजारा उम्र 33 साल नि0 नया मालाहैडा व जनताबाई पति स्व. हरलाल बंजारा उम्र 45 साल नि0 नया मालाहैडा, नैना पिता रतनलाल बंजारा उम्र 35 साल निवासी नया मालाहेडा, प्रहलाद पिता गोरीलाल बंजारा उम्र 32 साल निवासी जमालपुरा माताजी को गिरफ्तार किया गया था तथा फरार आरोपीयों की गिर हैतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा प्रत्येक आरोपी कुल 17 पर 5-5 हजार रूपये की ईनामी उदघोषणा भी की गयी थी आज दिनांक 26.10.2023 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण घासीराम उर्फ घासी पिता रोडीलाल , बापुलाल पिता धन्ना, प्रहलाद पिता सुरजमल, गुडडा पिता शौला, इन्दसिंह पिता शौला व बिदन पिता शौला को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेष किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी 01 घासीराम उर्फ घासी पिता रोडीलाल कछावा बंजारा उम्र 35
साल नि0 नयामालाहैडा
02 बाबुलाल पिता धन्ना दायमा बंजारा उम्र 48 साल नि0
माताजी की खेडी जमालपुरा
03 प्रहलाद पिता सुरजमल बंजारा उम्र 32 साल नि0 जमालपुरा
04 गुडडा पिता शौला कछावा बंजारा उम्र 42 साल नि0 जुना मालाहैडा
05 इन्दरसिंह पिता शौला कछावा बंजारा उम्र 50 साल नि0 जुना मालाहैडा
06 बिदन पिता शौला कछावा बंजारा उम्र 60 साल नि0 जुना मालाहैडा
सराहनीय योगदान- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि0 निलेष सोलंकी, सउनि0 रमेष मोरी, प्रआर विजय गुनेरा, आर तेजंिसह, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर निपुण शुक्ला, आर अनिल धाकड, आर दिपक सेन, आर विनोद भाटी, आर विवेक, सेनिक घनष्याम का विषेष योगदान रहा।