ताजासमाचार

BIG NEWS : पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, शाम तक खेल रहे थे बच्चे, रात में गड्ढे के पास मिले कपडे, देर रात तक शवों को तलाशती रही पुलिस

डेस्क रिपोर्टर October 14, 2023, 11:35 am Technology

ईंट भट्ठे के लिए खोदी गई मिट्टी की खंती में भरे पानी के किनारे बच्चों के कपड़े मिले से हुआ शक। खंती का पानी निकाल कर बच्चों के शवों की तलाश में जुटी रही।

परासिया के बीजी साइडिंग के समीप एक पानी से भरी खंती में दो बच्चे डूब गए। देर रात सूचना मिलने पर पुलिस दल शवों की तलाश में मौके पर पहुंचा। चंदमेटाब नगर परिषद के वैक्यूम एम्प्टायर को बुलाकर उससे खंती खाली कराई गई।

एसडीओपी जितेंद्र जाट और टीआई जिगोतिन सरेआम मौके पर पहुंचे और शवों को निकालने का काम शुरू किया। सात साल की उम्र के दो बच्चे रूपेश सूर्यवंशी और अंश धुर्वे देर शाम तक खेल रहे थे। 9 बजे तक उनके परिजनों ने उन्हें आसपास तलाश किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। आसपास तलाश के दौरान ईंट भट्ठे के लिए खोदी गई मिट्टी की खंती में भरे पानी के किनारे बच्चों के कपड़े मिले। इसके बाद गड्ढे में बच्चों की तलाश शुरू हुई। पहले पंप लगाया गया, लेकिन करंट नहीं मिला।

इसके बाद वैक्यूम एम्प्टायर बुलाया गया। इससे पानी खाली करने की प्रक्रिया शुरू की गई। अंधेरा और दुर्गम स्थान होने से पुलिस को काम करने में भारी परेशानी हुई। इधर, नगर पालिका के सेनेटरी सुपरवाइजर सलीम खान के साथ नगर पालिका की टीम भी मौके पर जुटी रही। एसआई तरेंद्र तिवारी, एफएस मर्सकोले, वीरेंद्र पाल और पूरी टीम बचाव कार्य मे जुटी रही।

Related Post