ताजासमाचार

अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी लेने गए युवक की करंट से मौत, रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेतपालिया का मामला, मची अफरा तफरी

रामपुरा - महावीर चौधरी September 14, 2023, 8:05 pm Technology

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप गांव खेतपालिया में आज दोपहर को एक 30 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। 
मिली जानकारी के अनुसार खेतपालिया निवासी विक्रम पिता शंभू सिंह भील उम्र 30 वर्ष अपने गांव में अंतिम संस्कार मे गया था वहां पर अंतिम संस्कार के लिए चंदन की लकड़ी की आवश्यकता होने पर चंदन की लकड़ी लेने गया था। खेत में अचानक तार फेंसिंग के संपर्क में आने से विक्रम को करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । यह देख अंतिम संस्कार में आए लोगों में भगदड़ मच गई आनन-फानन में विक्रम को रामपुरा अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया ।

Related Post