रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप गांव खेतपालिया में आज दोपहर को एक 30 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार खेतपालिया निवासी विक्रम पिता शंभू सिंह भील उम्र 30 वर्ष अपने गांव में अंतिम संस्कार मे गया था वहां पर अंतिम संस्कार के लिए चंदन की लकड़ी की आवश्यकता होने पर चंदन की लकड़ी लेने गया था। खेत में अचानक तार फेंसिंग के संपर्क में आने से विक्रम को करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । यह देख अंतिम संस्कार में आए लोगों में भगदड़ मच गई आनन-फानन में विक्रम को रामपुरा अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया ।