ताजासमाचार

मनासा थाना क्षेत्र में कुए में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, मवेशियों को पानी पिलाने गया था युवक, कुँए के पास पैर फिसलने से हुआ हादसा, गांव में मची अफरा तफरी

डेस्क रिपोर्टर September 10, 2023, 12:36 pm Technology

मनासा थाने क्षेत्र में कुए में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| हादसा ग्राम आंत्रीमाता में शनिवार की देर शाम को हुआ |

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय पीयूष पिता विष्णुलाल सुथार निवासी आंत्रीमाता शनिवार शाम 6 बजे खेत पर मवेशियों को पानी पिलाने गया था। इसी दौरान कुएं के पास पैर फिसलने से युवक कुएं में जा गिरा।सूचन मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गयी | मोके पर मौजूद लोगों की मदद से परिजनों ने युवक को पानी के बाहर निकला, और आनन् फानन में मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने भी मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

Related Post