ताजासमाचार

धर्मांतरण के दबाव में युवती ने SP ऑफिस के सामने पीया जहर, पुलिस पर लगाए सुनवाई नहीं करने के आरोप

डेस्क रिपोर्टर September 7, 2023, 5:17 pm Technology

सागर में एसपी ऑफिस के सामने युवती ने जहर पी लिया। वह एसपी से न्याय की गुहार लगाने गई थी। युवती का कहना है कि उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था। नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सुनवाई नहीं होने पर खुदकुशी की कोशिश की। अस्पताल में भर्ती युवती की हालत खतरे से बाहर है। युवती ने दैनिक भास्कर को आपबीती बताई।

पेशे से वकील, फिर भी पुलिस ने नहीं सुनी

‘मेरा नाम पूनम प्रजापति है। उम्र 28 साल। मूलरूप से बीना के पास स्थित ग्राम पड़रिया की रहने वाली हूं। परिवार गांव में रहता है। पिता राजाराम पटेल का निधन हो चुका है। पिछले करीब 4 से 5 साल से बीना के मस्जिद वार्ड में किराए से रह रही हूं। वहीं वकालत भी करती हूं। 20 अगस्त की रात करीब 8 बजे की बात है। मैं कमरे में थी। पूजा-पाठ करके मोबाइल पर हनुमान चालीसा सुन रही थी। कमरे का दरवाजा बंद था। इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले वर्ग विशेष के चार युवक आए। धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोला। मैं बहुत डर गई। कमरे में आकर युवकों ने कहा कि हनुमान चालीसा बंद करो। यहां के लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। शादी कराने की बात कही।

कहा- धर्मांतरण करने पर तुम्हें दो लाख रुपए मिलेंगे। घर भी दिया जाएगा। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चले गए। मैंने 21 अगस्त को बीना थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद भी लगातार परेशान किया जाने लगा। मैं परेशान हो गई थी। मंगलवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाने आई थी। सुनवाई नहीं होने पर आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। यदि अब भी न्याय नहीं मिला, तो खुद को आग लगा लूंगी।

लोग कर रहे परेशान, पुलिस ने मेरी एक नहीं सुनी

अस्पताल में भर्ती पूनम ने कहा कि चारों युवक मेरी शादी कराकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। मैंने थाना प्रभारी बीना, एसडीओपी बीना से भी शिकायत की, लेकिन वह मुझ पर ही शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। वहीं बीना एसडीओपी प्रशांत कुमार सुमन ने बताया कि युवती ने मामले को लेकर आवेदन दिया था। जिस पर जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप निराधार है।

तहसीलदार ने लिए पीड़िता के बयान

घटना सामने आते ही पुलिस ने तहसीलदार को सूचना दी। इसके बाद तहसीलदार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने प्रजापति के बयान लिए। युवती ने तहसीलदार को पूरी बात बता दी। अब तहसीलदार रिपोर्ट पुलिस को देंगे।

मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

एडिशनल एसपी लोकेश सिंह ने बताया कि युवती ने एसपी कार्यालय के सामने जहरीला पदार्थ पीया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहसीलदार ने युवती के बयान लिए हैं। मामले के हर बिंदु पर बारीकि से जांच की जा रही है। युवती के बयान और जांच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

मंगलवार को पूनम प्रजापति बीना से आवेदन लेकर सागर पहुंची थी। वह सागर में एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची। इसी दौरान उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। बदहवास होकर वह सड़क पर गिर गई, तभी एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती को खुद के वाहन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इस दौरान युवती के पास से आवेदन मिला था। सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना सिंह, गोपालगंज थाना प्रभारी अजय सारवान पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे थे।

Related Post