ताजासमाचार

जीरन महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन

डेस्क रिपोर्टर September 5, 2023, 6:49 pm Technology

शिक्षक दिवस 5 सितंबर के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत ने बताया कि शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की इसी कड़ी में डॉ. शिखा सोनी द्वारा बताया गया कि शिक्षा एक समतापूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण और भारत को दुनिया के ज्ञान केंद्र में बदलने के लिए शिक्षकों का योगदान पहले से कई अधिक महत्वपूर्ण है  इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनम घोटा द्वारा किया गया तथा आभार डॉ. ज्ञान सिंह जी बघेल द्वारा  किया गया अतः इस कार्यक्रम में संपूर्ण स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Related Post