ताजासमाचार

जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, सिटी पुलिस को मिली सफलता, 32 हजार से ज्यादा नगद राशि जप्त, पढिए पूरी खबर

नीमच - September 2, 2023, 7:52 am Technology

नीमच सिटी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थान पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दो मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 32790 रुपए नगद राशि जप्त की गई।

नीमच सिटी टीआई योगेन्द्रसिंह सिसौदिया व सिटी पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते मारु वेयर हाउस मालखेडा रोड के पिछे हारजीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलते तीन आरोपियो राकेश अग्रवाल, नि नीमच, अनिल अग्रवाल नि नीमच, अंतिम सोनी नि नीमच को पकड़ा और उनके विरुद्ध थाना नीमच सिटी पर अपराध क्र 517/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिनसे कूल 52 ताश पत्ते व 6040 रुपये नगदी जप्त किये गये।

इसी प्रकार थाना क्षेत्र के अन्य स्थान मिराज टॉकिज के पास लाईट के निचे दबिश देते व कार्यवाही करते कूल 5 आरोपियो को हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा व नीमच सिटी पुलिस द्वारा जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते आरोपी भरत जैन नि नीमच, महेश राठौर नि नीमच, सुनिल जैन नि नीमच, विनोद चौरसिया नि नीमच व विजय तिवारी नि नीमच के कब्जे से 52 ताश पत्ती व कूल नगदी 26750 (26 हजार 750 रुपये) जप्त किये। जिनके विरुद्ध थाना नीमच सिटी पर अपराध क्र 518/23 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही मे उनि गजेन्द्रसिंह चौहान, प्रआर 224 योगेन्दसिंह तोमर, प्रआर 195 मोहम्मद शाकीर, प्रआर 305 अनिल तौमर, आर 605 शैलेन्द्र सिंह चन्द्रावत, आर 580 नन्दकिशोर राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post