नीमच के बस स्टैंड के समीप आज दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया। जहां पीवीसी पाइप से भरा ट्रक रिवर्स लेते समय ड्राइवर की लापरवाही के चलते बस स्टैंड के पास नाले में जा गिरा। घनीमत रही की दुर्घटना में ड्राइवर को जैसे तैसे स्थानीय दुकानदारों ने सजगता के चलते ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रतिदिन ओवरलोडिंग ट्रक क्षेत्र में बैखौफ आवाजाही करते हैं। और रहवासियों के वाहनों को क्षतिग्रस्त भी किया जाता है। आज भी स्थानीय रहवासियों ने बताया कि इको मारुती वाहन को ट्रक चालक ने रिवर्स लेते समय नुकसान पहुंचाया और वही बस स्टैंड के पास पुलिया पर रिवर्स लेते समय ड्राइवर की लापरवाही के चलते ट्रक पुल से नीचे जा गिरा।
दुर्घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए तुरंत ड्राइवर को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकल गया। वही स्थानीय दुकानदारों में प्रतिदिन ओवरलोडिंग ट्रकों की आवाजाही को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं यातायात विभाग के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई।