उज्जैन विधायक निधि से एक लाख 20 हजार के निर्माण कार्य का बिल बनाने के बदले रिश्वत ले रहा खाचरोद का उपयंत्री गिरफ्तार हुआ है। उज्जैन लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदवासला तहसील खाचरोद के दिलीप सोनार्थी ने उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी। बताया था कि गांव में विधायक निधि से सीमेंट-कांक्रीट का कार्य किया था। एक लाख 20 हजार का बिल बनवाने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय खाचरोद के उपयंत्री सोनू साहू से मिला था। सोनू साहू ने काम के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने जांच के बाद मामला सही पाया और ट्रैप तैयार किया।
शुक्रवार को फरियादी दिलीप सोनार्थी को बीस हजार रुपये लेकर उपयंत्री सोनू साहू के पास भेजा गया। जैसे ही सोनू ने रुपये लिए, तभी निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव उज्जैन एवं दीपक शेजवार की टीम ने उसे दबोच लिया। निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सोनू साहू को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पैसा बांटता हु इसलिए टिका हूँ -
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि ठेकेदार दिलीप ने भगवान सिंह के घर से मंदिर तक सड़क का निर्माण किया था। कुल 2 दो लाख 36 हजार रुपए का बिल बना था। ठेकेदार को पहली किश्त का भुगतान हो चूका था। दूसरी किश्त में आरोपी ने रोक ली। जिसको पास करने के एवज में सब इंजिनियर ने 20'000 की रिश्वत ठेकेदार दिलीप सोनार्थी से मांगी। जिस पर 26 जुलाई को ठेकेदार दिलीप ने शिकायत दर्ज करवाई। मामले में आरोपी के ऑडियो जांच जारी है जिसमे उसने कहा था कि कई लोगो को पैसा बांटता हु इसलिए इतने वर्षो से यहाँ टिका हु।