नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के सिंगोली रतनगढ़ मुख्य मार्ग पर आज सुबह दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि सिंगोली रतनगढ़ मुख्य मार्ग पर हाथीपुरा चौराहे के यहां मुख्य मार्ग पर राजस्थान पासिंग पिकअप वाहन आरजे 22 जीए 6859 और सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।
आज सुबह हुए सड़क हादसे में पिकअप और स्कॉर्पियो दोनों ही वाहन के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई जनहानि नहीं हुई।